Search

अक्‍टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा

Patna: राज्‍य निर्वाचन आयोग बिहार में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है. अक्‍टूबर महीने में चुनाव शुरू हो सकते हैं. बारिश के सीजन को देखते हुए सितंबर से चुनाव शुरू होने की उम्‍मीद कम है. आयोग ने चुनाव के लिए अन्‍य राज्‍यों से ईवीएम मंगाने के लिए पत्र लिखा है. पंचायत चुनाव के लिए पूरे बिहार में 1.20 लाख बूथ बनाए गए हैं. ऐसे में त्रिस्‍तीय चुनावों के लिए बड़ी संख्‍या में ईवीएम की जरूरत पड़ेगी. बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को खत्‍म हो रहा है. इससे पहले ही पंचायत चुनाव होने थे. मगर पहले राज्‍य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर चले लंबे विवाद के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका. विवाद पटना हाई कोर्ट तक पहुंचा था. अंत में जब विवाद सुलझा तब कोरोना की दूसरी लहर ने कहर ढाना शुरू कर दिया था. जिसके कारण समय पर त्रिस्‍तीय पंचायत चुनाव संपन्‍न नहीं कराए जा सके. यदि पंचायत चुनाव अक्‍टूबर में शुरू हुए तो दिसंबर तक संपन्‍न हो जाएंगे. हालांकि निर्वाचन आयोग का कहना है कि कोविड की संभावित तीसरी लहर की स्थिति को देखते हुए ही त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी:">https://lagatar.in/good-news-lockdown-ends-in-bihar-night-curfew-continues/84410/">खुशखबरी:

बिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन, शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू जारी

तीसरी लहर की आशंका को देखकर चुनाव

बिहार में त्रिस्‍तरीय पंचायती राज व्‍यवस्‍था और ग्राम कचहरी 15 जून को भंग हो जाएगी. 16 जून से बिहार में पंचायती राज की नई व्‍यवस्‍था परामर्शी समिति देखेगी. त्रिस्‍तरीय पंचायतों के संचालन के लिए परामर्शी समिति में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद के लिए अलग-अलग परामर्शी समिति गठित की जाएगी. ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि यथा ग्राम पंचायत का मुखिया ग्राम पंचायत परामर्शी समिति के अध्‍यक्ष होंगे. सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में पंचायती राज अधिनियम-2006 में संशोधन और परामर्शी समिति गठित करने का प्रस्‍ताव पास हो चुका है. राज्‍यपाल फागू चौहान ने प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है. इसके बाद पंचायती राज विभाग अध्‍यादेश का मसौदा तैयार करने में जुट गया है. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पंचायती राज व्‍यवस्‍था के संचालन के लिए परामर्शी समिति का गठन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-762-new-corona-patients-found-in-24-hours-1196-recovered-43-died/84284/">बिहार

: 24 घंटे में मिले कोरोना के 762 नये मरीज, 1196 हुए स्वस्थ, 43 की मौत

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment