Search

पंचायच चुनाव : रामगढ़ में आने लगे नतीजे, तीसरे और चौथे चरण की मतगणना जारी

Ramgarh : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना रामगढ़ कॉलेज में हो रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग हो रही है. मतगणना केंद्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. केंद्रों के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. धीरे-धीरे पतरातू प्रखंड के चुनाव के नतीजे भी आने शुरू हो गये हैं. (पढ़े,">https://lagatar.in/upsc-cse-prelims-exam-2022-special-center-set-up-in-dav-nandraj-for-differently-abled-exam-will-be-held-on-june-5/">(पढ़े,

UPSC CSE Prelims Exam 2022 : दिव्यांगों के लिए डीएवी नंदराज में बनाया गया विशेष सेंटर, 5 जून को होगी परीक्षा)

पालू पंचायत में वार्ड सदस्य पद पर ये रहे विजयी प्रत्याशी

पालू पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 से राहुल मुंडा, वार्ड नंबर 3 से शिवकुमार महतो, वार्ड नंबर 4 से शांति देवी, वार्ड नंबर 6 से सविता कुमारी, वार्ड नंबर 7 से दिल नारायण कुमार, और वार्ड नंबर 8 से ममता देवी विजयी रहीं. इसके अलावा वार्ड नंबर 9 से नमिता देवी, वार्ड नंबर 10 से सविता देवी, वार्ड नंबर 11 से संध्या कुमारी, वार्ड नंबर 12 से उज्जवल कुमार सिंह, वार्ड नंबर 13 से विक्की कुमार, वार्ड नंबर 14 से श्वेता भारती, वार्ड नंबर 15 से कृष्णा कुमार सिंह और वार्ड नंबर 16 से कामेश्वर साव विजयी रहे. इसे भी पढ़े : पुलिस">https://lagatar.in/police-headquarters-instructed-to-send-applications-for-audit-of-clerks/">पुलिस

मुख्यालय ने लिपिकों के लेखा परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भेजने का दिया निर्देश

सांकुल पंचायत से इन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की

पतरातू प्रखंड के सांकुल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से ज्योति कुमारी, वार्ड नंबर 4 से रेशमा देवी, वार्ड नंबर 6 से बसंती देवी, वार्ड नंबर 8 से ज्योति देवी, वार्ड नंबर 9 से फंन्नु सिंह, वार्ड नंबर 10 से पूजा देवी, वार्ड नंबर 11 से आकाश कुमार रवि और वार्ड नंबर 12 से रेखा देवी को जीत हासिल हुई है. पतरातू पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 से राजू कुमार, वार्ड नंबर 6 से पुष्पा कुमारी, वार्ड नंबर 7 से पूजा कुमारी और वार्ड नंबर 12 से संगीता देवी विजयी रहे.

पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विजयी प्रत्याशियों का नाम

पंचायत समिति सदस्य  पद के लिए पालू पंचायत वार्ड संख्या 1 से 8 तक सुनीता देवी (1219 मत) और  वार्ड संख्या 9 से 16 तक अजय कुमार सिंह (1218) विजयी रहे. वहीं  पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सयाल दक्षिणी संपूर्ण क्षेत्र से विजय संकुल ने 426 मत पाकर जीत हासिल की. इसे भी पढ़े : Midas">https://lagatar.in/midas-touch-not-only-in-the-rich-elon-musk-is-also-number-one-among-the-highest-paid-ceos/">Midas

touch : अमीरी में ही नहीं, सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ में भी नंबर वन हैं एलन मस्क

मुखिया पद के लिए विजयी प्रत्याशियों का नाम

पालू पंचायत से पानो देवी ने कुल 2442 मत हासिल की. वहीं सांकुल पंचायत से सुमन भारती को  1377 मत, पतरातू पंचायत से गिरिजेश कुमार 1598 वोट, सयाल उत्तरी पंचायत से आशा देवी 1237 वोट और  सयाल दक्षिणी पंचायत से जगदीश कुमार साहू 566 वोट पाकर जीत हासिल की है. इसे भी पढ़े : UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-prelims-exam-2022-special-center-set-up-in-dav-nandraj-for-differently-abled-exam-will-be-held-on-june-5/">UPSC

CSE Prelims Exam 2022 : दिव्यांगों के लिए डीएवी नंदराज में बनाया गया विशेष सेंटर, 5 जून को होगी परीक्षा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp