Search

पंचायत चुनाव : रांची में तीसरे चरण का मतदान जारी, अनगड़ा में 9 बजे तक 22.94 फीसदी वोटिंग

Ranchi :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग आज 7 बजे से शुरू हो गयी. इस क्रम में रांची जिले के चार प्रखंडों सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम और ओरमांझी के 82 पंचायतों में मतदान हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रो में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. चार प्रखंडों में 8390 सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. (पढ़े,">https://lagatar.in/big-action-by-ed-after-the-arrest-of-ias-pooja-singhal-raids-started-at-6-places-in-ranchi-and-one-place-in-muzaffarpur/">पढ़े,

IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ED की बड़ी कार्रवाई, रांची में 6 व मुजफ्फरपुर में एक जगह छापे शुरू)

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक मतदान अनगड़ा प्रखंड में हुआ है. यहां 22.94 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सिल्ली में 21.78 प्रतिशत , ओरमांझी प्रखंड में 21.74 फीसदी और नामकुम में 19.15 फीसदी मतदान हुए हैं. इसे भी पढ़े : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-heavy-collision-between-passenger-bus-and-lorry-7-killed-26-injured/">कर्नाटक

: यात्री बस और लॉरी में जोरदार टक्कर, 7 की मौत, 26 घायल

3,55,776 मतदाता अपने अधिकार का करेंगे इस्तेमाल

बता दें कि कुल 3631 मतदान केंद्रों में 3,55,776 मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मालूम हो कि चार प्रखंडों में जिला परिषद के लिए 9 पद हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 94 पदों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 10 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मुखिया के लिए 82 पद और वार्ड सदस्य के लिए 932 पदों पर वोटिंग हो रही है. इसमें 504 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-quad-has-made-its-important-place-in-the-world-gave-a-strict-message-to-china-in-gestures/">पीएम

मोदी ने कहा, Quad ने दुनिया में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है, इशारों में दिया चीन को सख्त संदेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp