IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ED की बड़ी कार्रवाई, रांची में 6 व मुजफ्फरपुर में एक जगह छापे शुरू)
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक मतदान अनगड़ा प्रखंड में हुआ है. यहां 22.94 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सिल्ली में 21.78 प्रतिशत , ओरमांझी प्रखंड में 21.74 फीसदी और नामकुम में 19.15 फीसदी मतदान हुए हैं. इसे भी पढ़े : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-heavy-collision-between-passenger-bus-and-lorry-7-killed-26-injured/">कर्नाटक: यात्री बस और लॉरी में जोरदार टक्कर, 7 की मौत, 26 घायल
3,55,776 मतदाता अपने अधिकार का करेंगे इस्तेमाल
बता दें कि कुल 3631 मतदान केंद्रों में 3,55,776 मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मालूम हो कि चार प्रखंडों में जिला परिषद के लिए 9 पद हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 94 पदों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 10 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मुखिया के लिए 82 पद और वार्ड सदस्य के लिए 932 पदों पर वोटिंग हो रही है. इसमें 504 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-quad-has-made-its-important-place-in-the-world-gave-a-strict-message-to-china-in-gestures/">पीएममोदी ने कहा, Quad ने दुनिया में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है, इशारों में दिया चीन को सख्त संदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment