Durvej Alam Ramgarh: ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक दल के नेता आलमगीर आलम गुरुवार को रामगढ़ पहुंचे. रामगढ़ के सर्किट हाउस में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्रामीण विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री आलमगीर आलम से मिले. इस दौरान रामगढ़ के दोनों कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और ममता देवी भी मौजूद थीं. जिले के मांडू, दुलमी, चितरपुर, गोला, रामगढ़ और पतरातू प्रखंड से पहुंचे कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्या को मंत्री के समक्ष रखा. मंत्री ने हर समस्या को सुनने के बाद नेताओं और कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस दौरान मंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली. इसे भी पढ़ें- दशकों">https://lagatar.in/decades-later-modi-government-was-stunned-by-the-mention-of-do-hindustan-in-parliament/">दशकों
बाद संसद में दो हिंदुस्तान के उल्लेख से बौखलायी मोदी सरकार ग्रामीणों की ओर से अपने क्षेत्र की जर्जर सड़क, क्षेत्र में उठने वाले फैक्ट्रियों से प्रदूषण और अवैध कोयले के कारोबार सहित कई समस्यों को रखा गया. जिस पर मंत्री ने जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. आलमगीर आलम ने कहा कि बहुत जल्द झारखंड में पंचायत चुनाव करा लिया जाएगा. हमारी सरकार पूर्व में भी पंचायत चुनाव कराने को लेकर घोषणा की थी. लेकिन कोविड को लेकर इसे रोक दिया गया था. अब स्थिति सामान्य हो रही है. बहुत जल्द पंचायत चुनाव करा लिया जाएगा. मौके पर जयशंकर पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कमाल शहजादा, मुकेश यादव, जोया प्रवीण, शांतनु मिश्रा, अनु विश्वकर्मा, लाल बिहारी महतो, सज्जाद खान, हाजी अख्तर आजाद, मोहम्मद जकाउल्लाह, सुधीर मंगलेश और बजरंग महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/rs-16-69-lakh-distributed-among-26-employees-in-tata-motors-support-scheme-meeting/">टाटा
मोटर्स सपोर्ट स्कीम की बैठक में 26 कर्मचारियों में बांटे गए 16.69 लाख रुपये [wpse_comments_template]
बहुत जल्द झारखंड में पंचायत चुनाव करा लिया जाएगा : आलमगीर आलम

Leave a Comment