Saraikela: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए लोगों को तेजी से वैक्सीन दी जा रही है. इसी क्रम में जिले में 12 मई को पंचायत स्तरीय टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. जिसके अंतर्गत जिले में 16 केंद्रों पर 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड का टीका दिया जायेगा. डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लेना जरुरी है. जिले के सभी लोगों को वैक्सीनेट करने के उदेश्य से 12 मई को पंचायत स्तरीय टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने सभी लोगों से जागरूक होने का परिचय देते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड का टीका लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसा आप खुद भी करें और अपने आस-पास के लोगों को भी कोविड का टीका लेने के लिए प्रेरित करें. टीकाकरण के लिए केंद्र पर आधार कार्ड लाना जरूरी है.
जिले के इन केंद्रों पर 12 मई को होगा टीकाकरण
जिले के सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुंडाटांड पंचायत भवन और हुदू पंचायत भवन, खरसावां प्रखंड के आमदा पंचायत भवन और कृष्णपुर पंचायत भवन, कुचाई प्रखंड के बाराहातु पंचायत भवन, राजनगर प्रखंड केबड़ा सिजुलता पंचायत भवन और एदल पंचायत भवन, ईचागढ़ के गोराङ्गकोचा और लेपाटांड पंचायत भवन, गम्हरिया के दुगनी, टेंटपोसी और जशपुर पंचायत भवन, चांडिल के चिलगू और धोनाबुरु पंचायत भवन, नीमडीह के लुपुंगडीह और टेंगाडीह पंचायत भवन में टीका लगाया जाएगा.