Patna : बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर पंचायत सचिव को फोन पर जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगा है. पटना के मनेर प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव संदीप कुमार ने इस मामले में एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
विधायक ने नौकरी खत्म करने की दी धमकी 
पीड़ित पंचायत सचिव संदीप कुमार का दावा है कि उन्होंने विकास कार्यों में पारदर्शिता की मांग की थी, जिससे विधायक नाराज हो गए. वायरल ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर भाई वीरेंद्र की धमकी भरी भाषा सुनाई देती है. शिकायत के मुताबिक, उन्होंने कहा कि तुम्हारी नौकरी खत्म कर दूंगा, तुम्हें नहीं छोड़ूंगा.
जान का खतरा की भी आशंका जताई
संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि बातचीत के अंत में विधायक ने संकेत दिए कि अब उनका ट्रांसफर नहीं होगा, बल्कि कुछ और ही होगा, जिससे उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया और जिलाधिकारी को भी इसकी जानकारी दे दी है.
भाजपा का हमला, राजद की चुप्पी
मामला सामने आते ही भाजपा ने राजद पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि यह राजद के गुंडाराज की मिसाल है, जहां दलित अधिकारियों को धमकाया जाता है. उधर, राजद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
भाई वीरेंद्र ने दी सफाई
विधायक भाई वीरेंद्र ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे सियासी साजिश बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने सचिव को सिर्फ प्रोटोकॉल का पालन करने और मृत प्रमाणपत्र तैयार करने की बात कही थी. उन्होंने दावा किया कि ऑडियो में कहीं कोई धमकी नहीं दी गई और बाद में पंचायत सचिव ने खुद माफी मांगी. भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा कि वह चुनाव से पहले उन्हें बदनाम करने की साजिश का शिकार हो रहे हैं और वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment