update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 118 नये मरीज, 127 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1036 इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-19-july-ranchi-draupadi-75-20-percent-votes-for-yashwant-ed-interrogated-dahu-bachchu-then-corona-started-scaring-draupadi-murmu-inspiration-for-the-tribals-action-on-267-i/">सुबह
की न्यूज डायरी।। 19 जुलाई।। रांची: द्रौपदी-75,यशवंत को 25 फीसदी वोट।। ED ने की दाहू-बच्चू से पूछताछ।। फिर कोरोना डराने लगा।। द्रौपदी मुर्मू: आदिवासियों के लिए प्रेरणा।। झारखंड के 267 उद्योगों पर कार्रवाई।। समेत कई खबरें और वीडियो।।
सोमवार को निकाले गये थे दो शव
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर 2 बजे तक छह शवों को निकाल लिया गया था. लेकिन दो लोग लापता थे. सोमवार शाम को अभियान रोक दिया गया था और मंगलवार की सुबह चलाये गए अभियान में दोनों शव बरामद कर लिया गया. सोमवार को सीताराम यादव (40), सेजल कुमारी (16), पलक कुमारी (14), अमित कुमार सिंह (14), राहुल कुमार (16) और शिवम कुमार (17) के शव बरामद हुआ था. इसे भी पढ़ें - कालाबाजारीः">https://lagatar.in/black-marketing-pds-dealers-are-swallowing-ration-worth-38-crores-every-month/">कालाबाजारीःहर माह 38 करोड़ का राशन गटक रहे पीडीएस डीलर
जानें कैसे हुआ हादसा
ज्ञात हो कि गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड अंतर्गत खेतो गांव के लोग रविवार को पंचखेरो डैम में घूमने आये थे. नाव से सैर सपाटा कर रहे थे. इस दौरान नाव में पानी भर जाने से सभी लोग डूबने लगे. नाव डूबने के बाद घूमने आये नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये, बाकी सभी लोग डूब गए. वहीं नाविक भी बाहर निकलने के बाद फरार हो गया था. मरकच्चो के पचखेरो डैम में हुए नाव हादसा को लेकर मरकच्चो थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है. थाना में खेतो निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि 17 जुलाई को 8:30 बजे सुबह घर से पंचखेरो डैम घूमने निकले थे. 9 बजे कई लोगों के साथ पंचखेरो डैम घूमने आये थे. घुमने के क्रम में नाविक रोहित कुमार उम्र 16 वर्ष पिता नकुल राम साकिन गोरहंद थाना राजधनवार मिल गया और वह हम सभी को नाव पर घूमाने के लिए कहा. नाविक की बातों में आ कर घूमने के लिए नाव पर चढ़ गए. कुछ दूर जाने के बाद नाविक बोला थोड़ा नाव को बीच में ले जाते हैं कोई दिक्कत नहीं होगी. बीच में नाव पहुंचते ही नाव में पानी भरने लगा, तो हमलोग बोले कि नाव को वापस निकाल लो. लेकिन नाविक रोहित नाव को वहीं छोड़ कर भाग गया.इसी बीच नाव में पानी भर जाने से मेरे साथ सभी व्यक्ति डूबने लगे, मैं किसी तरह डैम में ही खड़े एक सूखे पेड़ को पकड़ कर सांस लिया. हल्ला होने पर मछुआरे द्वारा मुझे निकाला गया, बाकी सभी लोग डैम में डूब गए और उनकी मौत हो गई. उन्होंने आवेदन में यह भी कहा है कि नाविक की लापरवाही से ही सभी लोगो की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-membership-enhancement-program-of-agriculture-animal-husbandry-and-cooperation-department/">जमशेदपुर: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का सदस्यता वृद्धि कार्यक्रम [wpse_comments_template]

Leave a Comment