Search

पंडरा मंडी बदहाल, कृषि मंत्री से मिलेगा चैंबर प्रतिनिधिमंडल

Ranchi : राज्य की प्रमुख कृषि मंडी पंडरा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. शुक्रवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंडी का निरीक्षण किया. 

 

इस दौरान बाजार परिसर और टर्मिनल मार्केट यार्ड में अतिक्रमण, गंदगी, जल जमाव, सभी चापानल खराब और सीसीटीवी कैमरों की अनुपलब्धता जैसी गंभीर समस्याएं सामने आईं. चौंकाने वाली बात यह रही कि मंडी में पिछले छह माह से सुरक्षा गार्ड तक तैनात नहीं हैं, जिससे चोरी और छिनतई जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.

 

निरीक्षण के बाद प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की. रांची चैंबर, पंडरा के अध्यक्ष संजय महुरी ने कहा कि व्यापारी गंदगी और बदहाल माहौल में व्यापार करने को मजबूर हैं. मंडी में न तो पेयजल उपलब्ध है और न ही स्ट्रीट लाइटें चालू हालत में हैं, जिससे शाम 6 बजे के बाद पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है.

 

जर्जर सड़कों पर बारिश में पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है. लगातार शिकायतों के बावजूद बाजार समिति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती. दुकानदारों ने स्वयं मरम्मत कराने की इच्छा जताई, लेकिन समिति ने रोक लगा दी.

 

चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंडरा मंडी की बदहाल स्थिति को लेकर शनिवार को झारखंड चैंबर का प्रतिनिधिमंडल राज्य के कृषि मंत्री से मुलाकात करेगा और संभव हो तो मंत्री को मौके पर मंडी का दौरा भी कराया जाएगा.

 

चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि राज्य की प्रमुख मंडी के लिए बेसिक सुविधाओं का अभाव चिंताजनक है. मंडी को आदर्श मंडी बनाने के लिए चैंबर हर स्तर पर कार्रवाई करेगा. सह सचिव रोहित पोद्दार के सुझाव पर झारखंड चैंबर और पंडरा मंडी के व्यापारियों के बीच समन्वय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा.

 

बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य पूजा ढाढा और विकास मोदी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp