हाजीपुर के एक कॉलेज से प्रश्न वायरल हुआ है
इस बीच व्हाट्सएप पर गणित विषय का क्वेश्चन वायरल हो रहा है. प्रश्न पत्र विवि से जुड़े ही एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया गया. बताया जा रहा है कि हाजीपुर के एक कॉलेज से प्रश्न वायरल हुआ है. सुबह 9. 20 बजे वायरल प्रश्न व्हाट्सएप पर पहुंच गया. हालांकि, वायरल प्रश्न पत्र के असली होने की पुष्टि नहीं की जा रही है.वायरल पेपर असली है या नकली जांच होगी
गणित की परीक्षा अभी चल रही है. एग्जामिनेशन खत्म होने के बाद तय हो पाएगा कि वायरल पेपर असली है या नकली. इधर बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा है कि उन्हें भी इसकी जानकारी दी गई है. सूचना मिलने पर खुद और अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि अभी परीक्षा चल रही है इसलिए यह करना जल्दी बाजी होगी कि पेपर लीक हो गया है. इसे भी पढ़ें – राजद्रोह">https://lagatar.in/after-ban-on-sedition-law-rahul-gandhi-said-speaking-truth-is-patriotism-not-sedition-attacked-modi-government/">राजद्रोहकानून पर रोक के बाद राहुल गांधी ने कहा, सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं, मोदी सरकार पर हल्ला बोला [wpse_comments_template]

Leave a Comment