Search

राजनीति छोड़ने जा रहे पप्पू यादव! फेसबुक लाइव में ‘बाबाओं’ के खिलाफ भड़के

Patna : पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव राजनीति छोड़ने पर विचार कर रहे है. इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक में लाइव आकर दी है. बता दें कि मंगलवार देर शाम पप्पू यादव फेसबुक में आकर कहा कि हंस दाना चुग रहा और कौआ मोती खा रहा है.किसानों को मारने वाले लोग मंत्री बने हुए है और राम रहीम जैसे बाबाओं को Z+ सुरक्षा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मन करता है कि अब राजनीति छोड़ दूं, बस मानवता की सेवा करूं. पप्पू यादव ने फेसबुक लाइव में कहा कि तकलीफ होती है जब देखता हूं देश की जनता भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों, लुटेरों और बेईमानों को चाहती है. जिसके पास जितनी दौलत, एके-47 और 56, बलात्कार करने के तजुर्बे, मां-बेटियों का शोषण करने की पूरी ताकत... चाहे वो बाबा हो या नेता, पदाधिकारी हो या कोई व्यक्ति, वही लोग इस देश को चला रहे हैं. इसे भी पढ़ें - कच्चे">https://lagatar.in/the-price-of-crude-oil-is-close-to-100-after-the-election-results-petrol-and-diesel-are-likely-to-become-expensive/">कच्चे

तेल की कीमत 100 डॉलर के करीब, चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के महंगे होने के आसार

हमारा लोकतंत्र कमजोर हो गया है - पप्पू यादव

बाबा राम रहीम को मिली सुरक्षा को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि जिस बाबा पर  बलात्कार और लड़कियों की तस्करी करने समेत कितने आरोप है. उसे बीजेपी सरकार सुरक्षा प्रदान कर रही है. क्या इतना हमारा लोकतंत्र कमजोर हो गया है? संविधान हमारा कमजोर हो गया है? पप्पू यादव ने कहा कि क्या हम सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे? इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/today-bajrang-dals-demonstration-in-karnataka-tejashwi-surya-met-the-relatives-of-the-deceased-curfew-till-6-am-on-friday/">आज

बजरंग दल का कर्नाटक में प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या मृतक के परिजनों से मिले,  शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू  

भारत में 90 प्रतिशत बाबा गलत काम करते है

पप्पू यादव ने कहा कि भारत में 90 प्रतिशत बाबा पैसा कमाने के लिए गलत काम और लूट करते है. फिर बाबा बनके आराम से जिंदगी जीते है. क्या कारण है कि ये बाबा लोग ही नेता को, सिस्टम को और लोकतंत्र को चला रहे हैं? क्या इन बाबाओं के खिलाफ जिहाद नहीं होनी चाहिए? पहले चुनाव के लिए फरौल दिया गया. इन चरित्रहीन नेताओं को तो फांसी देनी चाहिए. जिनकी नजर बहन-बेटियों पर हो उनको जिंदा रहने का हक नहीं है, उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा दे दी गई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पप्पू यादव ने आग्रह किया है कि मुसरीघरारी के मामले को गंभीरता से लें. क्योंकि यहां की घटना माफी योग्य नहीं है. हम समाज के प्रबुद्ध लोगों को खड़े होने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/shadow-crisis-over-gangubai-kathiawadi-petition-filed-against-film-in-bombay-high-court/">

 ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर छाया सकंट, बॉम्बे हाइकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp