Search

Paralympics: अवनि ने कांस्य जीत फिर बढ़ाया भारत का मान, दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी

Tokyo :  भारत की अवनि लखेरा ने शुक्रवार को टोक्यो पैरालंपिक में एक और मेडल जीतकर भारत का मान फिर बढ़ा दिया. इस बार उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस जीत के साथ अवनि लखेरा दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी. वह इस स्पर्धा के फाइनल में 445.9 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं. इस पदक के साथ भारत की पदकों की संख्या 12 पहुंच गयी है. इस स्पर्धा में चीन की झांग क्यूपिंग (457.9) और जर्मनी की हिलट्रॉप नताशा (457.1)  क्रमशः गोल्ड और सिल्वर जीतने में कामयाब रहीं. मालूम हो कि इससे पहले अवनि ने महिलाओं के आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक हासिल किया था, जो पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल था. इसे भी पढ़ें -दहेज">https://lagatar.in/bishtupur-police-arrest-pawan-preet-singh-from-delhi-in-dowry-harassment/">दहेज

प्रताड़ना में बिष्टुपुर पुलिस ने दिल्ली से पवन प्रीत सिंह को किया गिरफ्तार

अवनि से पहले जोगिंदर सिंह सोढ़ी ने किया था कमाल

अवनि लखेरा से पहले जोगिंदर सिंह सोढ़ी खेलों के एक ही चरण में कई पदक जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने 1984 पैरालंपिक में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे. उन्होंने गोला फेंक में रजत पदक जीते थे, जबकि चक्का फेंक में दो कांस्य पदक और भाला फेंक में एक पदक मिले थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp