Search

रामगढ़: परमदीप सिंह कालरा को मिला जीत का सर्टिफिकेट

Ramgarh: गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र सिंह चमन ने सुबह के दीवान में परमदीप सिंह कालरा व हरमीत सिंह कालरा को संयुक्त रूप से जीत का सर्टिफिकेट दिया. परमदीप सिंह कालरा ने प्रधान पद का चुनाव जीता है. वहीं प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने इलेक्शन कमेटी के नरेंद्र सिंह चमन, कंवलजीत सिंह लांबा, हरजाप सिंह गांधी, हरमिंदर सिंह जॉली, गुरप्रीत सिंह चाना, नरेंद्र पाल सिंह गुजराल व अमरपाल सिंह आनंद को सिरोपा देकर सम्मानित किया. साथ ही नवनियुक्त प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने हैप्पी छाबड़ा व अमरजीत सिंह सैनी को सिरोपा देकर सम्मानित किया. वहीं नवनियुक्त प्रधान ने आशु कालरा व जगजीत सिंह को धन्यवाद किया. नवनियुक्त प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने परमिंदर सिंह जस्सल को सिरोपा देकर सम्मानित किया. स्त्री सत्संग की प्रधान बलविंदर कौर व माता महेंद्र कौर ने नवनियुक्त प्रधान परमदीप सिंह कालरा को सवेरे की दीवान में सिरोपा भेंट किया. नवनियुक्त प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने सभी साध संगत इलेक्शन कमेटी का धन्यवाद किया. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-again-attacked-bjp-said-delhi-has-been-made-the-crime-capital-of-india/">केजरीवाल

फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp