Search

आपदा प्रबंधन मंत्री से मिले पारस नाथ, बचे सात जिलों में स्कूल खोलने का आग्रह

Jamshedpur :  राज्य सरकार द्वारा 31 जनवरी को राज्य में स्कूल खोलने का आदेश दिया गया. लेकिन 7 जिलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक जबकि शेष जिलों मे कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक स्कूल खोलने का निर्देश दिया. अब इन 7 जिलों में भी कक्षा 1 से 8वीं कक्षा तक स्कूल खोलने की मांग उठ रही है. इस संबंध में शिक्षाविद् और राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्रा ने शनिवार को स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर उनसे मुलाकात कर बच्चों के भविष्य के लिए शीघ्रता से कदम उठाते हुए सातों जिलों में स्कूल खोलने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/india-will-develop-in-every-field-with-pm-gatishakti-yojana-arjun-munda/">पीएम

गतिशक्ति योजना से हर क्षेत्र में विकसित होगा भारत: अर्जुन मुंडा

स्‍कूल बंद रहने से बच्‍चों का विकास प्रभावित

उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री से कहा कि लगभग दो वर्षों से स्कूल बंद होने से बच्चों का शैक्षणिक, शारिरिक और मानसिक विकास प्रभावित हुआ है. इसके बलावा स्कूल और शिक्षकों के भविष्य पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जल्द ही इस विषय में चर्चा कर उचित कदम उठाया जाएगा. इसे भी पढ़ें:नरसिम्हा">https://lagatar.in/bjp-leader-chandupatala-janga-reddy-who-defeated-narasimha-rao-passes-away/">नरसिम्हा

राव को हराने वाले BJP नेता चंदूपातला जंगा रेड्डी का निधन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp