Search

आंशिक लॉकडाउन से बढ़ा रिक्वरी रेट, अब 18 + सहित सभी को निःशुल्क वैक्सीन देना टारगेट : सीएम

Ranchi : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पहली बार सूबे में रविवार को जितने संक्रमित मरीज मिले हैं, उससे ज्यादा ठीक हुए हैं. यह राज्य सरकार व आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आंशिक लॉकडाउन के फ़ायदे काफी असरदार साबित हो रहे हैं. अब सरकार का मुख्य लक्ष्य 18 + सहित सभी झारखंडियों को निःशुल्क वैक्सीन दिलाना है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में मुख्यमंत्री सभी झारखंडियों को निशुल्क वैक्सीन देने की घोषणा कर देंगे. बता दें कि झारखंड को सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की 1 लाख डोज और भारत बायोटेक से 1.34 लाख कोवैक्सीन की डोज मिल चुकी है. इससे, 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 2.34 लाख डोज वैक्सीन उपलब्ध हो गयी है. अब राज्य सरकार इस स्थिति में पहुंच गयी है कि इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया जा सके.

पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में भी आयी कमी, मृत वाहिनी ऐप एवं अस्पताल सर्किट बनी राहत

सीएम हेमंत ने कहा कि सरकार के विशेष कदम से राज्य में कोविड टेस्टिंग और कोरोना से रिकवरी लगातार… बढ़ रही है. पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में भी कमी आयी है. आईसीयू, ऑक्सीजन युक्त और जनरल बेडों की संख्या में भी पिछले एक माह काफी बढ़ोतरी की गयी है. अमृत वाहिनी ऐप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है.

कालाबाज़ारी पर रोक लगाते हुए चिकित्सा सेवा पहुंचाने पर है जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन एवं अन्य ज़रूरी दवाइयों की कालाबाज़ारी पर रोक लगाते हुए उन्हें और सुगमता से आप तक कैसे पहुंचाया जाये, इसपर सरकार काम कर रही है. कोरोना राहत किट के ज़रिए हर ज़रूरतमंद तक सभी दवाइयां समय पर पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. राज्यवासियों की सुरक्षा के लिए हर ज़रूरी प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा है कि अगर आंशिक लॉकडाउन से किसी भी कोई भी परेशानी हुई है, तो इसके लिए वे क्षमा मांगते हैं. उन्होंने राज्यवासियों को भरोसा दिलाया है कि सरकार अपने सीमित संसाधनों में बेहतर से बेहतर सभी सुविधा अवश्य उपलब्ध कराएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp