Search

सरायकेला में भाजयुमो जब तक सशक्त नहीं होगी पार्टी मजबूत नहीं होगी : उदय सिंहदेव

Saraikela/Kharsawan : भारतीय जनता युवा मोर्चा की सरायकेला पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को सीनी मोड़ पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरायकेला पूर्वी युवा मोर्चा को सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय सिंहदेव ने कहा कि जब तक युवा मोर्चा सशक्त नहीं होता है, तब तक पार्टी मजबूत नहीं हो सकती है. इसलिए युवा मोर्चा के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर सभी को लग जाना चाहिए, क्योंकि झारखंड सरकार युवा विरोधी सरकार है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही पांच लाख युवाओं को रोजगार देगी, लेकिन पांच सौ युवाओं को भी नौकरी नहीं दी गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-training-given-to-women-to-promote-self-employment-in-mango/">जमशेदपुर:

मानगो में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्डधारी को पेट्रोल में सब्सिडी एक झुनझुना है, क्योंकि यह योजना इतनी पेचीदा है कि आम गरीब जनता इसका लाभ नहीं ले पा रही है. युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी सूरज तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में संगठन द्वारा जो कार्यक्रम दिया जाएगा, उसे हमें पूरा करना है. भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो ने कहा कि माइक्रो डोनेशन के माध्यम से हमें एक-एक परिवार से पार्टी के लिए चन्दा एकत्रित करना है. बैठक में युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश प्रधान, युवा मोर्चा महामंत्री युधिष्ठिर प्रधान, महामंत्री अभिषेक लोहार. उपाध्यक्ष नागेश महतो, उपाध्यक्ष रामचंद्र महतो, मंत्री मंगला प्रधान, कुंभकरण महतो, मीडिया प्रभारी राजू कालिंदी, कोषाध्यक्ष राकेश प्रधान, आईटी सेल विष्णु महतो, नंदलाल महतो, अक्षय प्रधान, करण प्रधान, राहुल प्रधान, शिवा मंडल आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp