की न्यूज डायरी।।22 FEB।।पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट।।नीतीश कराएंगे जातीय जनगणना!।।Corbevax को DCGI की मंजूरी।।पूर्वी यूक्रेन को मान्यता देने पर विचार-रूस।।समेत कई खबरें और वीडियो
हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान जंक्शन करने की बात कही
बता दें कि केंद्रीय मंत्री बिहार में एमएलसी चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी के नाम का एलान करते हुए हाजीपुर जंक्शन का नाम बदल कर रामविलास पासवान जंक्शन करने की बात कही. साथ ही रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा भी की. उन्होंने यह भी कहा कि रामविलास पासवान के जन्मदिन पांच जुलाई को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की कवायद चल रही है. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-amra-bengali-party-pays-tribute-to-martyrs-of-language-movement-on-mother-language-day/">जमशेदपुर:आमरा बंगाली पार्टी ने मातृभाषा दिवस पर भाषा आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
व्यक्ति बलवान नहीं होता है, बल्कि समय बलवान होता है
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से जब भतीजे चिराग पासवान के साथ संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कोई व्यक्ति बलवान नहीं होता है, बल्कि समय बलवान होता है. इसलिए समय का इंतजार कीजिए. उन्होंने चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि अगर उन्होंने कोई गलती की है, तो उसका प्रायश्चित उन्हें करना चाहिए. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-in-view-of-the-reduction-in-infection-all-the-corona-investigation-checkposts-of-the-district-including-tatanagar-station-were-closed/">कोरोनाअपडेट: संक्रमण में कमी को देखते हुए स्टेशन सहित जिले के सभी कोरोना जांच चेकपोस्ट बंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment