Search

सरकार के निकम्मेपन के कारण 22 घंटे से रोपवे में हवा में लटके हैं यात्री- रघुवर दास

Ranchi: झारखंड की निकम्मी और निष्क्रिय सरकार के कारण देवघर में पिछले 22 घंटे से यात्री रोपवे में हवा में लटके हुए हैं. सरकार का कोई भी प्रतिनिधि आज सुबह तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. न तो आपदा मंत्री और न ही पर्यटन मंत्री, जो इसी क्षेत्र से आते हैं और रविवार को देवघर में ही थे. जो यह दिखाता है कि घटना को लेकर हेमंत सरकार कितनी गंभीर है. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहीं. इसे भी पढ़ें -भदवा">https://lagatar.in/government-settlement-of-bhadwa-munda-oppressors-occupied-more-than-1-acre-of-land-did-not-get-any-help/">भदवा

मुंडा की सरकारी बंदोबस्त 1.13 एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा, नहीं मिली कोई मदद

सरकार ने नहीं की लोगों की जान की परवाह

उन्होंने कहा कि रविवार शाम को घटना होने के बाद एनडीआरएफ को लगाया गया था. लेकिन कल ही समझ में आ गया था कि सेना की मदद के बिना इसमें बचाव और राहत कार्य चलाना संभव नहीं है. सरकार ने लोगों के जान की परवाह नहीं की और सेना को तत्काल नहीं बुलाया. त्वरित निर्णय नहीं लेने की क्षमता का नतीजा हुआ कि रातभर यात्री हवा में लटके रहे. आज लोगों और मीडिया के दबाव में सरकार ने सेना को बुलाया. इसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आई. यह बहुत ही चिंता की बात है.

गृहमंत्री अमित शाह हालात पर बनाए हुए हैं नजर

रघुवर दास ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि सेना के जवान हमारे सभी यात्रियों को सकुशल बचा लेंगे. दास ने झारखंड सरकार से घटना में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरीन देने की मांग की. इसके अलावा घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने की मांग की. साथ ही दोषियों को जल्द सजा दिलाने के लिए घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की. इसे भी पढ़ें –विवेकानंद">https://lagatar.in/vivekananda-school-controversy-hc-said-retired-judge-nn-tiwari-will-remain-administrator-till-further-orders/">विवेकानंद

स्कूल विवाद : HC ने कहा अगले आदेश तक रिटायर्ड जज एन एन तिवारी प्रशासक रहेंगे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp