मुंडा की सरकारी बंदोबस्त 1.13 एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा, नहीं मिली कोई मदद
सरकार ने नहीं की लोगों की जान की परवाह
उन्होंने कहा कि रविवार शाम को घटना होने के बाद एनडीआरएफ को लगाया गया था. लेकिन कल ही समझ में आ गया था कि सेना की मदद के बिना इसमें बचाव और राहत कार्य चलाना संभव नहीं है. सरकार ने लोगों के जान की परवाह नहीं की और सेना को तत्काल नहीं बुलाया. त्वरित निर्णय नहीं लेने की क्षमता का नतीजा हुआ कि रातभर यात्री हवा में लटके रहे. आज लोगों और मीडिया के दबाव में सरकार ने सेना को बुलाया. इसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आई. यह बहुत ही चिंता की बात है.गृहमंत्री अमित शाह हालात पर बनाए हुए हैं नजर
रघुवर दास ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि सेना के जवान हमारे सभी यात्रियों को सकुशल बचा लेंगे. दास ने झारखंड सरकार से घटना में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरीन देने की मांग की. इसके अलावा घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने की मांग की. साथ ही दोषियों को जल्द सजा दिलाने के लिए घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की. इसे भी पढ़ें –विवेकानंद">https://lagatar.in/vivekananda-school-controversy-hc-said-retired-judge-nn-tiwari-will-remain-administrator-till-further-orders/">विवेकानंदस्कूल विवाद : HC ने कहा अगले आदेश तक रिटायर्ड जज एन एन तिवारी प्रशासक रहेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment