Search

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यात्रियों की सुविधा के लिए रांची –चोपन  एक्स्प्रेस में अस्थाई रूप से कोच में वृद्धि

Ranchi: रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18631/18632 रांची –चोपन – रांची एक्स्प्रेस ट्रेन में अस्थाई रूप से कोच में बढोतरी कर रहा है. अब वातानुकूलित चेयर कार का 01 अतिरिक्त कोच और द्वितीय श्रेणी चेयर कार का 01 अतिरिक्त कोच 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा. ट्रेन संख्या 18631 रांची –चोपन एक्स्प्रेस ट्रेन में 21अगस्त से 30 अस्थाई तौर पर कोच लगाया जाएगा. ट्रेन संख्या 18632 चोपन – रांची एक्स्प्रेस ट्रेन में 22 अगस्त से दिनांक 31अगस्त तक अस्थाई तौर पर कोच लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें-सुखाड़">https://lagatar.in/seeing-the-drought-situation-the-agriculture-department-is-on-alert-mode-so-far-only-35-percent-of-the-farmers-have-applied-for-the-crop-relief-scheme/">सुखाड़

की स्थिति देख कृषि विभाग अलर्ट मोड पर, फसल राहत योजना के लिए अबतक 35 प्रतिशत किसानों ने ही दिया आवेदन

ट्रेन में हो जाएंगे कुल 14 कोच

वातानुकूलित चेयर कार का 01 अतिरिक्त कोच एवं द्वितीय श्रेणी चेयर कार का 01 अतिरिक्त कोच लगने के बाद इन ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ जाएगी. कोच एस एल आर/ एस एल आर डी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, वातानुकूलित चेयर कार का 01 कोच एवं द्वितीय श्रेणी चेयर कार का 01 कोच, कुल 14 कोच हो जायेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए इन कोचों में आरक्षण प्रारंभ हो गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp