कर रही सांसदों के कामकाज का ऑडिट, खराब प्रदर्शन करने वालों पर गिर सकती है गाज
">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/bbbbb-5.jpg">
पासवा आगामी 16 अक्टूबर को राजधानी रांची में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर राज्य के कर्तव्यनिष्ठ लगभग एक हजार से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करेगा. प्रदेश पासवा कोर ग्रुप की सोमवार को हुई बैठक में रांची विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार एनएसएस वॉलंटियर एवं पासवा के कर्मठ सहयोगी फलक फातिमा को राष्ट्रपति पुरस्कार से चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. फलक फातिमा को 24 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश पासवा एक भव्य समारोह आयोजित कर झारखंड एवं रांची विश्वविद्यालय की गौरव फलक फातिमा का अभिनंदन करेगी, ताकि दूसरे बच्चे भी उनके कार्यों से प्रभावित होकर अनुशरण करें और आगे बढ़ें. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पासवा अपना मेम्बरशिप लान्च करेगा और निजी विद्यालयों को एसोसिएशन से जोड़ने का काम करेगा. 15 दिनों के अंदर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करेगा. बैठक में अरविन्द कुमार, डॉ. सुषमा केरकेट्टा, संजय प्रसाद, आलोक बिपीन टोप्पो, राशीद अंसारी, मुजाहिद इस्लाम, कैलाश कुमार, रणधीर कौशिक, मुकेश कुमार सिंह, अल्ताफ अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/clear-the-way-for-opening-of-skill-university-and-azim-premji-university-in-jharkhand/">झारखंडझारखंड">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/bbbbb-5.jpg">झारखंड
प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे भी इस लिटरेसी मिशन शुभारंभ कार्यक्रम एवं कार्यशाला में शिरकत करेंगे एवं 5 करोड़ से अधिक अशिक्षित व्यस्कों को शिक्षित करने की योजना पर व्याख्यान देंगे. आलोक दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद झारखंड पासवा अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में राज्य के लगभग 50 लाख अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने की योजना पर विचार-विमर्श करेगा एवं उसे मूर्त रूप देने का काम करेगा.
प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे भी इस लिटरेसी मिशन शुभारंभ कार्यक्रम एवं कार्यशाला में शिरकत करेंगे एवं 5 करोड़ से अधिक अशिक्षित व्यस्कों को शिक्षित करने की योजना पर व्याख्यान देंगे. आलोक दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद झारखंड पासवा अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में राज्य के लगभग 50 लाख अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने की योजना पर विचार-विमर्श करेगा एवं उसे मूर्त रूप देने का काम करेगा.
में स्किल यूनिवर्सिटी और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment