Search

पोस्ट कोविड ओपीडी में मरीजों को दी जा रही है सलाह, नकारात्मक सोच से बनाए दूरी, करें अपना पसंदीदा काम

Ranchi :  कोरोना से ठीक हुए लोगों में भी कई समस्याएं देखने को मिल रही है. सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी महसूस हो रहा है. ऐसी समस्याओं को लेकर हर रोज दर्जनों की संख्या में पोस्ट कोविड ओपीडी में मरीज पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल की साइकेट्रिस्ट डॉ मीणा ने कहा कि वैसे लोगों को हरा और पत्तेदार सब्जी खाने की सलाह दी जा रही है. कोविड से ठीक हुए मरीजों का काउंसलिंग किया जा रहा है. उन्हें नकारात्मक सोच से दूर सकारात्मक सोच रखने की बात कही जा रही है.

अपने रूचि के अनुसार करें काम

साइकेट्रिस्ट डॉ वीणा ने कहा कि कोरोना से उभरे लोग अपने रूचि के अनुसार काम करें. यदि मरीज को गार्डनिंग, पेंटिंग या संगीत सुनने में रुचि है तो इसे अपने जीवनशैली में उतारे. पोस्ट कोविड के मरीज यदि ऐसा करते हैं तो उनका स्वास्थ्य और जल्दी बेहतर होगा.

सदर अस्पताल में 24 मई से शुरू हुआ पोस्ट कोविड ओपीडी

सदर अस्पताल में 24 मई से पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत हुई है. अब तक 80 लोगों ने अस्पताल पहुंचकर परामर्श लिया है. जबकि वीडियो कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी पोस्ट कोविड के मरीज अपनी समस्याओं को डॉक्टर तक पहुंचा रहे हैं. जिसका जवाब पोस्ट कोविड इंचार्ज डॉ अजित कुमार के द्वारा दिया जा रहा है.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp