Ranchi : रांची के पारस एचईसी हॉस्पिटल में मरीजों को जून महीने में आनेवाले दो शनिवार 18 और 25 जून को ओपीडी में नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा. इस दिन कोई भी मरीज पारस हॉस्पिटल में नि:शुल्क डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं. साथ ही रांची के मरीजों को अस्पताल तक लाने और अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की भी सुविधा दी जाएगी. गौरतलब है कि पारस हॉस्पिटल में जांच की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही सभी कंपनियों के इंश्योरेंस, टीपीए, ईएसआईसी एवं आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ मरीजों को मिलता है. इसे भी पढ़ें – अच्छी">https://lagatar.in/good-initiative-mahesh-poddar-selected-simlia-and-silve-of-ranchi-as-mp-adarsh-gram/">अच्छी
पहल : रांची के सिमलिया और सिल्वे का महेश पोद्दार ने किया सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयन [wpse_comments_template]
पारस हॉस्पिटल में शनिवार को मरीजों को मिलेगा ओपीडी में नि:शुल्क परामर्श

Leave a Comment