: परसुडीह यशोदानगर में दांत से उंगली काटने में काउंटर केस
मानसिक रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी: डॉ. गिरी
alt="" width="600" height="270" /> मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गिरी ने बताया कि मानसिक रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही नियमित दवाओं का सेवन करने वाले तथा कुछ आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने वाले मरीज पूरी तरह ठीक भी हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति में अगर मानसिक रोग के लक्षण दिखें तो उन्हें समय पर चिकित्सक के पास ले जाएं. सरकार की ओर से ऐसे मरीजों को निशुल्क दवा भी दी जाती है. आज के शिविर में ताजिन कुल्लु पवन कुमार साहु, पीएलवी शिव शंकर महतो, नन्दा रजक, निताई चन्द्र गोराई, फटिक चन्द्र महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-110-magistrates-will-be-posted-in-13-zones-of-the-district-on-holi-and-shab-e-barat-from-17-to-17/">जमशेदपुर:
होली व शब-ए-बारात पर 17 से जिले के 13 जोन में तैनात रहेंगे 110 मजिस्ट्रेट [wpse_comments_template]