Search

पटमदा: बोड़ाम जिला परिषद संख्‍या एक के लिये रेखा रानी महतो ने भरा पर्चा

Patamda:  त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में बोड़ाम जिला परिषद संख्या एक के लिये गोरडीह निवासी समाजसेवी हिमांशु महतो की धर्मपत्नी रेखा रानी महतो ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. बोड़ाम में गाजा बाजा के साथ मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सभी शहीद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जमशेदपुर पहुंचकर नामांकन भरा. इसे भी पढ़ें: बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-wrote-dgp-working-without-salary-iprd-replied-payment-has-been-done-till-april-2022/">बाबूलाल

ने लिखा-बिना वेतन काम कर रहे डीजीपी, IPRD ने दिया जवाब- अप्रैल 2022 तक हो चुका है भुगतान

यह थे उपस्थित

इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक विश्वनाथ महतो,  चेतन महतो, रूप नारायण मोदक, आशुतोष महतो, रोहित महतो, छूटु लाल महतो, शरत सिंह, बबिता ,हिरामती, साधना, बिनापानी सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-election-commission-reached-the-matter-of-contesting-elections-on-fake-caste-certificate/">पंचायत

चुनाव : फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने का मामला पहुंचा निर्वाचन आयोग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp