Search

पटमदा : थाना परिसर में लगाया गया एसआईएस गार्ड के लिए बहाली शिविर

Patamda (Mithilesh Tiwari) : थाना परिसर में मंगलवार को विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से कमांडेंट कार्यालय, सेंट्रल ट्रेनिंग एकाडमी, गढ़वा द्वारा एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए सुरक्षा जवान के 750 और सुरक्षा सुपरवाइजर के 250 पद भरे जाने हैं. जानकारी देते हुए एसआईएस के भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में विशेष शिविर लगाकर बहाली प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mca-studies-started-in-kolhan-universitys-pg-department-enrollment-process-continues/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के पीजी विभाग में एमसीए की पढ़ाई शुरू, नामांकन प्रक्रिया जारी
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पटमदा और 13 अक्टूबर को बोड़ाम थाना परिसर में बहाली शिविर लगाया जाएगा. इसमें युवाओं काे योग्यता और दक्षता के आधार पर चयन कर अच्छी वेतन देकर निजी संस्थानों में सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर का कार्य करवाया जाएगा. हालांकि कई बार बहाली होने के बाद अन्य राज्यों में नियुक्त कर देने के कारण युवाओं में रुझान कम देखा गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-approval-given-to-various-schemes-by-meeting-of-gram-sabha-in-katigutu/">चाईबासा

: कतिगुटु में ग्राम सभा की बैठक कर विभिन्न योजनाओं को दी गई स्वीकृति
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp