Search

पटमदा: महाअष्टमी पर बेलटांड और बोड़ाम में हुई मां बासंती की पूजा

Mithilesh Tiwari Patamda: पटमदा और बोड़ाम में महाअष्टमी के अवसर पर मां बासंती की पूजा धूमधाम से गई. पटमदा के बेलटांड और बोड़ाम में काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर व पंडालों में पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बेलटांड बासंती मंदिर में पहुंचकर माता से आशीर्वाद मांगा. इसे भी पढ़ें: काशी">https://lagatar.in/at-manikarnika-ghat-in-kashi-city-brides-danced-amidst-pyres-worshiped-baba-masan/">काशी

के मणिकर्णिका घाट पर आधी रात चिताओं के बीच नगर वधुओं ने नृत्य किया, बाबा मसान की पूजा की

यह थे उपस्थित

[caption id="attachment_286014" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/09ajsr6a.jpg"

alt="" width="600" height="201" /> बेलटांड बासंती मंदिर में उपस्थित पुजारी व श्रद्धालु.[/caption] राजकुमार सिंह ने कहा कि उन्‍होंने माता से प्रदेश वासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान पुजारी शांतनु मुखर्जी, मुचीराम बाउरी, महावीर महतो, प्रदीप कुमार, दीपक महतो, स्वपन महतो सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-universitys-kaustuv-research-journal-to-be-published-soon/">चाईबासा:

कोल्हान विश्वविद्यालय के शोध जर्नल ‘कौस्तुव’ का प्रकाशन शीघ्र
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp