Patamda (Mithilesh Tiwari) : बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोड़ाम पंचायत में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत आंधारझोर गांव मे उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में झाड़ियों की साफ-सफाई की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंधारझोर के बिरसा युवा क्लब ने सहयोग किया. साफ-सफाई के बाद युवाओं ने शपथ ग्रहण भी किया. इस दौरान आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में बोड़ाम प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धरनी सिंह, पंचायत समिति सदस्य महापद सिंह एवं क्लब के सदस्य राकेश सिंह, बिरेन सिंह, रबिलोचन सिंह, रोहित सिंह आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: सुंदरनगर में कांग्रेसियों ने स्लैब मरम्मत कर बनाया आवागमन लायक