Search

पटना : कोचिंग से लौट रहे 8वीं के छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत

Patna : राजधानी पटना के पालीगंज में एक सड़क हादसे में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौके पर मौत हो गई. हादसा बिक्रम-पालीगंज मार्ग पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. मृतक की पहचान अविनाश कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिक्रम थाना क्षेत्र के मसौढा तेलपा गांव का रहने वाला था.

 

अविनाश रोज की तरह आज भी साइकिल से अपने गांव से बिक्रम बाजार स्थित एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाई के लिए गया था. पढ़ाई खत्म कर घर लौटते समय जब वह बिक्रम बाजार के HDFC बैंक के पास पहुंचा, तभी असपूरा लख के पहले पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया. हादसे में अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सुबह करीब 8:45 बजे की बताई जा रही है.

 

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को भागते हुए पकड़ लिया और उसे अपने कब्जे में लिया. हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया और ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया.

 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिक्रम बाजार की सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण फैला हुआ है, जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है और आए दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन से शिकायत के बावजूद अतिक्रमण के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है.

 

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. बिक्रम थानाध्यक्ष ने बताया कि HDFC बैंक के पास एक स्कूली छात्र को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है.

 

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना AIIMS भेजा गया है. अविनाश की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव और आसपास के इलाके में मातम का माहौल है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp