Patna : बिहार से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर आ रही है. जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई. ताजा मामला पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है. जहां एकतरफा प्यार में पार्षद के सनकी पुत्र ने नाबालिग पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
पीडिता कई दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ती रही और आखिर में शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया. आरोपी का नाम आदित्य है. आरोपी आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा है.
मृतका के परिजनों ने बताया कि आदित्य काफी समय से हमारी बच्ची को परेशान कर रहा था. बात नहीं मानने पर उसने पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी. नाबालिग बेरिया गांव में अपने ननिहाल में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. उसने माता-पिता फुलवारीशरीफ के अब्दुल्लाहचक में किराये के मकान में रहते हैं. मृतका के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है.
घटना 17 जनवरी की है जब मृतका किसी काम से घर से बाहर निकली थी. शाम हो चुकी थी तभी बैरिया का पास आदित्य ने उसे रोका और बात करने की जिद करने लगा. मृतका के मना करने पर वह उसे मारने की धमकी देने लगा.
जैसे ही वह जाने लगी आरोपी ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. वह चीखती-चिल्लाती भागने लगी. और दूर जाकर गिर गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
सबकुछ इतना अचानक हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. आसपास खेत में काम कर रहे व राहगीरों ने किसी तरह आग बुझाई व उसे एनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया. जहां शुक्रवार को वह जिंदगी की जंग हार गई. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment