की न्यूज डायरी।13 अक्टूबर। अपराधी हुए बेलगाम।शहर में घुसा हाथी।धौनी का बड़ा दिल।नेपाल में भीषण हादसा।समेत कई खबरें और वीडियो
जानिए किन किन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
दुर्गा पूजा और पंडाल के देखने के लिए काफी संख्या में लोग घर से बाहर निकलते है. जिसे सड़क जाम होने की स्थिती बनी रहती है. इस लिए ट्रैफिक पुलिस ने पटना के रूटों में बदलाव किये है. जिसमें बंगला चौराहे से कोतवाली तक वाहन का प्रवेश पर रोक लगायी गई है. न्यू डाक बंगला रोड से एसपी वर्मा रोड के तरफ अगर जाना हो तो पैदल ही जा सकेंगे. आर ब्लॉक चौराहे से इनकम टैक्स गोलंबर तक आने वालों के लिए मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. जीपीओ गोलंबर से बुद्ध मार्ग की तरफ जाने वाली फ्लाईओवर के उपर और नीचे से रास्ता बंद रहेगा. सब्जी बाग रोड से आने जाने वाली सड़क पर भी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जीएम रोड में भी वाहनों के चलने पर 15 तारीख तक रोक लगा दी गई है. अदालतगंज की तरफ से इनकम टैक्स गोलंबर की ओर आने वाली सड़कों पर भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा साथ ही पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ से पूर्व से पश्चिम की ओर वाहनों से नहीं जाया जा सकता है. नाला रोड जय हिंदी साहित्य सम्मेलन की तरफ से ठाकुर वाली मोर की तरफ भी वाहन नहीं ले जा सकेंगे. इसे भी पढ़ें -महाअष्टमी">https://lagatar.in/maa-mahagauri-is-worshiped-on-the-day-of-mahaashtami-by-the-grace-of-the-mother-there-is-rain-of-wealth/">महाअष्टमीके दिन की जाती है महागौरी की पूजा, मां की कृपा से होती है धन की वर्षा
इन मार्गों का आप कर सकते है इस्तेमाल
दुर्गा पूजा में वाहनों को लेकर ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों के बाद कई वैकल्पिक मार्ग छोड़ दिए गए हैं ताकि लोग आ जा सकें. सगुना मोड़ से हवाई अड्डा जाने के लिए बेली रोड से रुकनपुरा राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे जगदेव पथ होते हुए छोटी गाड़ियां जा सकती हैं. सगुना मोड़ से हड़ताली मोड़ या इनकम टैक्स गोलंबर की तरफ अगर जाना हो तो राजा बाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जा सकते हैं, इसी तरह हड़ताली चौक से सगुना मोर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां राजवंशी नगर होते हुए बेली रोड फ्लाईओवर के ऊपर से जा सकेंगे. उसके बाद इन इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए करबिगहिया जा सकेंगे. गांधी मैदान से बेली रोड की ओर जाने वाली गाड़ियां छज्जू बाग सिन्हा लाइब्रेरी होते हुए जा सकेंगे. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-four-rpf-personnel-injured-after-youth-killed-at-banspani-station-of-chakradharpur-railway-division/">BREAKING: चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी स्टेशन पर युवक की मौत के बाद जमकर तोड़फोड़, चार आरपीएफ जवान घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment