Search

पटना : बिहार में जारी रहेगा लॉकडाउन या किन- किन चीजों में मिलेगी छूट, आज होगा फैसला

Patna : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 1 जून की सुबह तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था. ये अवधि कल खत्म होने जा रही है. जिसको लेकर आज बैठक होगी. बता दें कि बिहार में लगे लॉकडाउन से तेजी से संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावत दर्ज की गई है. जिसे देखते हुए बिहार सरकार लॉकडाउन का समय बढ़ाने का फैसला ले सकती है.

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में तय होगा की लॉकडाउन 4 लगेगा या छूट मिलेगी


जानकारी के अनुसार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में तय होगा की लॉकडाउन 4 लगेगा या छूट मिलेगी. अगर बिहार से फिर से लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी जाती है तो ये अवधि कब तक होगा. और अगर छूट दी जाती है तो किन-किन चीजों में छूट मिलेगी इसको लेकर आज फैसला हो सकता है.

बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन

बता दें कि आपदा विभाग की टीम ने सभी जिलों के डीएम के साथ बात कर कोरोना के मामलों की जानकारी ली है. सूत्रों के अनुसार बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ- साथ कुछ चीजों में 1 जून से छूट भी दी जायेगी. जैसे दुकान खोलने की अवधि में थोड़ी वृद्धि की जा सकती है. वहीं शहरी क्षेत्रों में दुकान खोलने की अवधि सुबह 6 से 10 बजे तक ही रहेगी. सभी दुकानों को ऑड इवेन के तर्ज पर खोलने की छूट दी जा सकती है. कुछ दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार ही खुलेगी. जबकि कुछ दुकाने मंगलवार, बृहस्पति और शनिवार को खुल सकती है. लोगों को पास बनाने से भी छूटकारा मिल सकता है. तो वहीं शादी समारोह में किसी तरह की छूट नहीं दी जायेगी.

पहली बार लॉकडाउन 15 मई तक लगाया गया था

आज के बैठक में अगले एक सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. बिहार में पहली बार लॉकडाउन 15 मई तक लगाया गया था, उसके बाद स्थिति को देखते हुए सरकार ने इसे 25 मई तक बढ़ाया. इसके बाद सीएम ने 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने की जानकारी दी थी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp