Search

पटना : बीजेपी का महाधरना, पार्टी मना रही विश्वासघात दिवस

Patna : जेडीयू और बीजेपी की एनडीए सरकार गिरने और नीतीश कुमार की आरजेडी के साथ सरकार बनाने को लेकर बीजेपी आज पटना में महाधरना दे रही है. बीजेपी शपथ ग्रहण के दिन विश्वासघात दिवस माना रही है. बता दें कि आज दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पढ़ें - भैया,">https://lagatar.in/brother-bihar-is-not-maharashtra/">भैया,

बिहार महाराष्ट्र नहीं है
इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-one-person-died-in-east-singhbhum-77-new-patients-found-in-24-hours-137-recovered/">Corona

update : पूर्वी सिंहभूम में एक व्यक्ति की मौत, 24 घंटे में मिले 77 नये मरीज, 137 हुए स्वस्थ

बीजेपी कार्यालय के सामने दे रहे धरना 

गौरतलब है कि मंगलवार को नीतीश कुमार की पार्टी ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गयी हैं. जिससे बीजेपी धोखेबाजी बता रही है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता आज पटना स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने धरना दें रहे है. धरना में बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी,शाहनवाज हुसैन समेत बीजेपी के बड़े नेता शामिल है. बीजेपी नीतीश कुमार के शपथग्रहण को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार की जनता के साथ धोखा क्यों किया.
इसे भी पढ़ें - क्या">https://lagatar.in/is-elon-musk-preparing-to-buy-twitter-then-sold-7-9-million-shares-of-tesla/">क्या

ट्विटर को खरीदने की तैयारी में है एलन मस्क, फिर बेचे टेस्ला के 79 लाख शेयर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp