Search

पटनाः श्मशान घाटों पर दलाल हुए सक्रिय, मृतकों के परिजनों से वसूल रहे मनमाना पैसा

Patna: गाइडलाइन के तहत कोरोना से मृत मरीजों का सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार किया जाना है. बावजूद राजधानी पटना के कई श्मशान घाटों पर दलाल सक्रिय हो गए हैं. वे मरीज के परिजनों से अंतिम संस्कार में सहूलियत के नाम पर मनमाना पैसे की वसूली कर रहे हैं. दरअसल प्रशासन को शिकायत मिली है कि इन दिनों श्मशान घाटों पर दलाल सक्रिय हो गए हैं और वे लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए पटना डीएम ने ऐसे दलालों की धर-पकड़ के लिए छापा दल का गठन किया है.

दलालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इस छापेमारी दल में बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को शामिल किया गया है.यह अधिकारी औचक छापेमारी करेंगे और ऐसे दलालों को धर-पकड़ करेंगे जो लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि बांसघाट, गुलबी घाट और खाजेकलां घाट पर अंतिम संस्कार सरकारी खर्च पर किया जा रहा है, लेकिन कुछ दलाल लोगों को बहला-फुसलाकर अधिक पैसा ले रहे हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp