Patna: डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार का एम्स में निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.
अनिल कुमार में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने जब कोविड टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना संक्रमित होने के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इन्होंने आखिरी सांस ली.
बताते चलें कि बिहार में कोरोना ने विकराल रुप धारण कर लिया है. शुक्रवार को ही कोरोना से मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह का निधन हो गया था. वहीं शनिवार को सीवान के पूर्व सांसद और आरजेडी नेता मो. शहाबुद्दीन की भी कोरोना से मौत हो गई. वो दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे. कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. वहीं बिरार में हजारों लोग हर दिन कोरोना संक्रमित हो रहे हैं कईयों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.