Search

पटना : डीएम ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, रजिस्टर में अटेंडेंस बनी, पर क्लास में छात्र नदारद

Patna :   पटना के पुनपुन प्रखंड के मखदुमपुर स्थित श्रीलाल बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. त्यागराजन एसएम  अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गये. इस दौरान विद्यालय के करीब 100 छात्र क्लास में मौजूद नहीं मिले. रजिस्टर खंगाला गया तो उसमें दर्ज छात्रों की संख्या वास्तविक उपस्थिति से काफी अधिक थी. पूछने पर पता चला कि रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद छात्र कोचिंग क्लास करने चले गए. 

 

डीएम ने बीईओ पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश 

इस संबंध में डीएम ने जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) से पूछा, तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई. डीएम ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए बीईओ के तबादले और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. 

शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का आश्वासन 

डीएम ने पुनपुन क्षेत्र के लोगों से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र के स्कूलों की निगरानी करें, ताकि इस तरह की लापरवाही पर समय रहते रोक लग सके.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp