मामला : SC की समिति ने कहा, सिर्फ दो लोगों ने दिये जांच के लिए फोन, क्या आरोप लगाकर भाग रहा विपक्ष?
युवक के पास से चाकू बरामद हुआ है
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी युवक मंजिल के एक बाथरूम में छिप गया था. उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है और उसे पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. जब पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर थाने जा रही था तो स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. पब्लिक की पत्थरबाजी से बहादुरपुर पुलिस टीम के 4 पुलिसकर्मी घायल हो गये है. आरोपी को पुलिस ने कैसे भी बचाकर बहादुरपुर थाना लाया. इसे भी पढ़ें - सीरिया">https://lagatar.in/us-operation-in-syria-isis-commander-abu-ibrahim-detonates-himself-joe-biden-kamala-harris-watched-live/">सीरियामें US ऑपरेशन, ISIS कमांडर अबू इब्राहिम ने खुद को बम से उड़ाया, जो बाइडन,कमला हैरिस ने लाइव देखा
आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को किया जाम
आरोपी के थाने पहुंचे ही सैकड़ों की संख्या में लोग थाना घेराव करने पहुंचे. साथ ही मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने थाने के पास लगे दो ऑटो को भी आग के हवाले कर दिया. लोग आरोपी युवक को उनके हवाले सौंपने की मांग कर रहे है. थाने का घेराव, पथराव और आगजनी की सूचना मिलते ही सिटी एसडीओ, सिटी डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहनेवाले नंदलाल गुप्ता यहां रामकृष्ण कॉलोनी में बतौर किराएदार रहता हैं. . वे बाजार समिति में फल का कारोबार करता हैं. उनकी दो बेटियां सलोनी कुमारी (13) और शालू कुमारी (12) मकान की छत पर कपड़ा पसारने गई थीं. इसी दौरान छत पर पहले से मौजूद एक युवक ने दोनों को 5वीं मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपी इनके इलाके का नहीं है. इसे भी पढ़ें - लगातार">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-for-the-second-consecutive-day-sensex-fell-by-219-points-nifty-fell-below-17600/">लगातारदूसरे दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 219 अंक टूटा, निफ्टी लुढ़कर 17600 से नीचे पहुंची
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि युवक ने अपना नाम विवेक कुमार विभाकर बताया है. लेकिन उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. आरोपी के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. यह युवक कौन है, उसका मकसद क्या है, वह उस बिल्डिंग में कैसे पहुंचा, उसने इस अपराध को क्यों अंजाम दिया – इन सारे सवालों के जवाब पुलिस जल्द पता लगा लेगी. इसे भी पढ़ें - वैशाली">https://lagatar.in/vaishali-fire-in-15-houses-due-to-short-circuit-minor-dies-due-to-scorching/">वैशाली: शॉर्ट सर्किट से 15 घरों में लगी आग, झुलसने से नाबालिग की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment