के हुए रांची के राजकुमार, इंग्लैंड में मनाया सेलिब्रेट किया बर्थडे, पत्नी साक्षी रहीं साथ इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-peoples-budget-is-getting-worse-due-to-increase-in-gas-price/">कोडरमा:
गैस की कीमत बढ़ने से लोगों का बिगड़ रहा बजट
शिक्षक की गिरफ्तारी नालंदा से हुई
बताया जा रहा है कि शिक्षक अमरकांत कुमार उर्फ कृष्णा उर्फ छोटू सर की गिरफ्तारी नालंदा से हुई है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अपने मामा के घर में छिपा हुआ था. मरकांत पर आईपीसी के अलावा जस्टिस जुविनाइल एक्ट की धारा के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-due-to-the-cost-of-cooking-gas-the-budget-of-the-house-deteriorated/">बेरमो: रसोई गैस महंगी होने से बिगड़ा घर का बजट, लोगों ने सरकार से दाम कम करने की मांग की
आरोपी जया पब्लिक स्कूल का संचालक है
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी अमरकांत मूल रूप से जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मंडई गांव का रहने वाला है. वो धनरुआ थाना क्षेत्र में बीर ओइयारा महादेव स्थान के समीप जया पब्लिक स्कूल का संचालन करता है. वो इस विद्यालय का प्राचार्य है. वह स्कूल में ही कोचिंग भी चलाता है.पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल के सभी कंप्यूटर, फर्नीचर और सभी कागजात जब्त कर लिये हैं. इसे भी पढ़ें - गैस">https://lagatar.in/gas-price-hike-and-that-news-of-sri-lanka/">गैसकी कीमत में बढ़ोतरी व श्रीलंका की वो खबर
जख्मी छात्र को पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पांच दिन पहले का है.जिसमें अमरकांत एक छोटे से बच्चे दिलखुश की निर्दयता से पिटाई करते हुए दिख रहा है.शिक्षक ने बच्चे की पिटाई पहले डंडे से की. डंडा टूट जाने के बाद उसे लात-घूंसों से पिटा. पिटाई से बच्चा बेहोश हो गया था. जख्मी छात्र को पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. पुलिस वायरल वीडियो की जांच करते हुए बरबीघा गांव पहुंची और पीड़ित बच्चे के पिता टूटू कुमार से संपर्क किया. इसे भी पढ़ें - अफसरों">https://lagatar.in/black-deeds-of-officers-registry-office-opened-at-night-by-making-fake-chair-name-wrongly-done-land-registry/">अफसरोंका काला कारनामा : फर्जी कुर्सीनामा बना कर रात में खोला रजिस्ट्री ऑफिस, गलत तरीके से की जमीन की रजिस्ट्री [wpse_comments_template]

Leave a Comment