अष्टमी पूजा के लिए मिट्टी लाने गये थे नदी किनारे
मिली जानकारी के अनुसार डूबे व्यक्ति की पहचान संजय कुमार चौरसिया और बेटे की क्रिस के रूप में हुई है. अष्टमी की पूजा के लिए मिट्टी लेने दोनों गंगा किनारे गये थे. नदी में नहाने के दौरान बेटा पानी की गहराई में चला गया. उसे डूबता देख पिता ने नदी में छलांग लगा दी. इस पर वह भी डूबने लगे. कुछ ही देर में दोनों नदी की गहराई में समा गए. घाट पर मौजूद लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना जल्द ही पुलिस को दी. इसे भी पढ़ें- रजिस्ट्रेशन">https://lagatar.in/kalra-honda-lakshmi-automobiles-robbing-name-of-registration-fee-accessories-complaint-the-company/">रजिस्ट्रेशनफी और एक्सेसरीज के नाम पर लूट रहे कालरा होंडा और लक्ष्मी ऑटोमोबाइल, कंपनी से शिकायत सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और तलाश शुरू कर दी. पुलिस के बताया कि घाट पर मौजूद लोगों ने कहा कि बेटे को नदी की गहराई का पता नहीं चला और डूबता गया. उसे डूबता देख बचाने के लिए पिता ने भी छलांग लगा दी और वह भी डूब गया. दोनों की तलाश की जा रही है. इसे भी पढ़ें- मोबाइल">https://lagatar.in/25-lakh-mobile-cash-theft-breaking-lock-mobile-shop/">मोबाइल
दुकान का ताला तोड़कर 25 लाख के मोबाइल और नकद की चोरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment