Search

पटना : पुरानी रंजिश में फायरिंग, एक के गर्दन में लगी गोली

Bakhtiyarpur: बख्तियारपुर प्रखंड के माधोपुर गांव में शोमवार सुबह आपसी रंजिश ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया. जब दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इस घटना में संजय यादव नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी गर्दन में गोली लगी है. 

 

परिजनों ने तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. गांव में हुई यह वारदात कई वर्षों से चल रहे तनाव का नतीजा बताई जा रही है.

 

घटना सुबह करीब 8 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय यादव अपने घर से पास के गांव में होने वाली शादी में शामिल होने के लिए निकले ही थे कि घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

 

गोलीबारी इतनी तीव्र थी कि पूरे गांव में दहशत फैल गई. संजय यादव के बेटे रौशन कुमार ने बताया कि पांच से छह हमलावर पहले से छिपे हुए थे. जैसे ही उनके पिता दरवाजे से बाहर निकले, उन पर अचानक गोलियां बरसा दी गईं.

 

रौशन ने दावा किया कि हमलावरों ने लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग की. घटना स्थल के आसपास कई जगह दीवारों और पेड़ों पर गोली के निशान भी मिले हैं. गांव में कुछ देर तक अफरा-तफरी बनी रही और लोग अपने घरों में छिपने लगे.

 

जानकारी के अनुसार, संजय यादव और मनोज यादव के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच जमीन विवाद और आपसी कहासुनी को लेकर कई बार तनाव बढ़ चुका है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कुछ दिनों पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद से ही माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रंजिश का कोई ठोस समाधान नहीं होने के कारण विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था. गांव के बुजुर्गों द्वारा कई बार समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों पक्ष अपने-अपने आरोपों पर अड़े रहे. घायल संजय यादव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

 

पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया कि मनोज यादव के नेतृत्व में हमला किया गया है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर हमलावरों के ठिकानों का पता लगाने में जुटी है.

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस उसका सत्यापन करा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हमला इसी हथियार से किया गया या अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp