में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को सर्वदलीय बैठक, नीतीश कुमार करेंगे अध्यक्षता
मशीन में प्लास्टिक बोतल डालने पर मिलेगा कूपन
इस मशीन में प्लास्टिक बोतल जमा करने पर लोगों को फायदा भी मिलेगा. इस पर लोगों को फूड और ट्रैवलिंग कूपन के साथ कैश बैक भी मिलेगा. महापौर ने कहा कि इन मशीनों में ना सिर्फ बोतल स्वीकार किया जाएगा, बल्कि बदले में उन्हें कई तरह के डिस्काउंट कूपन भी मिलेंगे. बोतल स्वीकार् करने के बाद मशीन डिस्प्ले में मोबाइल नबंर डालने और ग्राहकों को मैसेज भेजने का विकल्प मिलेगा. मोबाइल नंबर डालते ही एक कूपन चुनने का विकल्प मिलेगा. इसके साथ ही पेटीएम जैसा कैशबैक का कूपन भी मिलेगा. जिसका फायदा लोग उठाएंगे. लोगों की सुविधी के लिए मशीन के पास हमेशा एक ऑपरेटर रहेगा. इस मशीन की क्षमता एक बार में 3000 बोतल रिसाइकिल करने की है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-20-years-after-the-murder-of-cpm-leader-ramnath-mahato-three-convicts-get-life-imprisonment/">बिहार: सीपीएम नेता रामनाथ महतो की हत्या के 20 साल बाद तीन दोषियों को उम्रकैद [wpse_comments_template]

Leave a Comment