अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा : मोदी के फैसले से मंसूबे ध्वस्त हुए, सिखों को भारत सरकार और हिंदुओं से लड़ाने की थी साजिश
सभी जिलों में रक्षा गृह बनेगा
समाज कल्याण निदेशालय के निदेशक राजकुमार ने बताया कि सभी जिलों में रक्षा गृह बनेगा. उन्हें रक्षा गृह में सुरक्षा तो मिलेगी ही साथ ही उनका कौशल विकास किया जाएगा. उनके हुनर को निखारा जाएगा. इससे वहां से निकलने के बाद रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. आमतौर पर ऐसी लड़कियों के लिए सामान्य जीवन जीना कठिन होता है. परिजन भी उनसे दूरी बना लेते हैं. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/strictness-increased-till-30-in-bihar-shop-will-be-closed-for-not-following-kovid-rules/">बिहारमें 30 तक बढ़ी सख्ती, कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान होगी बंद [wpse_comments_template]
Leave a Comment