मिस्सा में हुई प्रार्थना, आर्च बिशप ने कहा – ईश्वर सब पर अपनी दया बनाये रखें
पहली लहर के बाद कुछ दिन चला कामकाज
पटना HC प्रशासन ने इस बार गर्मी की छुट्टी में नए मामलों की ई-फाइलिंग को भी रोक दिया था. कोरोना महामारी को देखते हुए 15 माह से हाईकोर्ट का काम बाधित चल रहा है. कोरोना महामारी के फर्स्ट वेव ख़त्म होने के बाद हाईकोर्ट को कुछ दिनों के लिए प्रयोगात्मक रूप में फिजिकल माध्यम से खोला गया था. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मामलों की सुनवाई पूर्ण तरीके से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने लगी. इसे भी पढ़ें-आयुर्वेदिक">https://lagatar.in/ed-action-in-10-crore-embezzlement-case-in-the-name-of-ayurvedic-trust-chief-secretary-of-trust-arrested-from-kolkata/92507/">आयुर्वेदिकट्रस्ट के नाम पर 10 करोड़ गबन मामले में ED की कार्रवाई, कोलकाता से ट्रस्ट का चीफ सेक्रेटरी गिरफ्तार
केवल ई-फाइलिंग से दायर मामलों की सुनवाई
सोमवार से हाईकोर्ट की विभिन्न पीठ द्वारा सुबह 10:30 से लेकर 4:15 बजे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी. कोर्ट सिर्फ उन्हीं मामलों की सुनवाई करेगी जिसे ई-फाइलिंग से दायर किया गया है. नई सूची के मुताबिक अलग-अलग पीठ द्वारा रोजाना 50 आपराधिक एवं 30 सिविल मामलों की सुनवाई होगी. ई-फाइलिंग से सभी मामलों को दाखिल करने के लिए कोर्ट फीस अदा करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है, जहां शुल्क का भुगतान किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-चिराग">https://lagatar.in/chirag-shows-power-in-delhi-claims-majority-will-start-aashirvad-yatra-from-hajipur/92506/">चिरागने दिल्ली में दिखाई ताकत, बहुमत का किया दावा, हाजीपुर से शुरू करेंगे ‘आशीर्वाद यात्रा’
वर्चुअल कोर्ट से वकीलों के सामने आर्थिक संकट
कोरोना काल में कोर्ट की सुनवाई वर्चुअल होने से वकीलों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. वकील लगातार फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही वकीलों ने राज्य सरकार से राहत पैकेज की मांग की है. वकीलों के संघों का कहना है कि, कोरोना काल में 20 से 30 हजार अधिवक्ता पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं. इसे भी पढ़ें-योगेंद्र">https://lagatar.in/yogendra-sao-case-case-registered-against-then-two-ios-for-tampering-with-evidence/92532/">योगेंद्रसाव प्रकरणः साक्ष्य से छेड़छाड़ मामले में तत्कालीन दो आईओ के खिलाफ केस दर्ज [wpse_comments_template]