Search

पटना : जदयू ने लॉन्च किया मूल्यांकन ऐप, नेताओं को देना होगा काम का ब्यौरा

Patna : सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया है. जिसमें पार्टी के नेताओं को अपने काम की जानकारी देनी होगी. इस ऐप के माध्यम से पार्टी अपने नेताओं पर नजर रख सकेगीऔर उनके काम का मूल्य़ांकन करेगी. जदयू ने यह ऐप लॉन्च करके देश की पहली ऐसी पार्टी बनी है. जो रोजाना अपने नेताओं के काम की जानकारी लेगी. पार्टी द्वारा बनाया गया यह ऐप पूरी तरीके से आंतरिक है. इसे भी पढ़ें - सीता">https://lagatar.in/kangana-ranaut-will-play-the-role-of-sita-the-makers-showed-the-way-out-to-kareena-who-asked-for-12-crores/">सीता

का रोल करेंगी कंगना रनौत, 12 करोड़ मांगने वाली करीना को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

इस ऐप में सभी छोटे- बड़े नेताओं को देना होगा काम की जानकारी 

जानकारी के अनुसार इस ऐप के माध्यम से प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के नेता अपना  रजिस्टर करेंगे. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे. नेताओं द्वारा ऐप में डाले गयी रिपोर्ट की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary31augustgang-rape-dumkajmm-retaliates-marandigenerator-budhadev-guha-died-agriculture-scientist-murder-3-arrestedincluding-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|31अगस्त|दुमका में गैंगरेप|रांची में गोलीबारी|JMM का मरांडी पर वार|बुद्धदेव गुहा का निधन|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

अच्छे काम करने वाले नेताओं को किया जायेगा सम्मानित 

उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के नेता लगातार शिकायत कर रहे थे कि उनके द्वारा किया गया काम पार्टी आलाकमान तक नहीं पहुंच पाती है. जिससे उनके काम की पहचान नहीं मिल पाती. अब इस ऐप के माध्यम से सभी नेताओं के काम पर नजर रखी जायेगी. नेताओं के अच्छे कामों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. मूल्यांकन ऐप पार्टी के आईटी सेल ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की देखरेख में बनाया गया है. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/today-the-sky-will-be-clear-the-temperature-is-expected-to-rise/">आज

आसमान साफ रहेगा, तापमान बढ़ने का अनुमान [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp