- पटना के व्यस्त इलाके में खुलेआम फायरिंग
- CCTV में लूट और हमले की पूरी वारदात कैद
Lagatar Desk : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी लूट, हत्या, चोरी और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. यहां सबसे व्यस्त इलाकों राजेंद्र नगर टर्मिनल में हथियार से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
पांच की संख्या में आए अपराधियों ने हाजीपुर के ज्वेलरी कारोबारी विनोद कुमार से हथियार की नोंक पर करीब 22 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए. इतना ही नहीं विरोध करने पर बदमाशों ने गोलीबारी भी की.
जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार हाजीपुर के के रहने वाले हैं और वहां उनके तीन ज्वेलरी शॉप हैं. वह 18 जनवरी को कोलकाता से आभूषण लेकर हावड़ा–दानापुर एक्सप्रेस से पटना पहुंचे थे. उनके साथ एक कर्मचारी भी था. दोनों के हाथों में जेवरात से भरा बैग था.
विनोद कुमार को स्टेशन से रिसिव करने के लिए उनका बेटा रवि कुमार कार से पहुंचा था. बाप-बेटे स्टेशन से कार की तरफ जा रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया.
विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग की. पहली गोली बाप-बेटे के बेहद करीब से निकल गई. बदमाशों ने दूसरी बार गोली चलाने की कोशिश की. लेकिन पिस्टल की मैगजीन नीचे गिर गई. इस दौरान बदमाशों ने रवि कुमार के सिर पर पिस्टल की बट से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसके बाद बदमाशों ने जेवरात से भरे एक बैग लूटा और कर राजेंद्र नगर की ओर फरार हो गए. हालांकि वे दूसरा बैग ले जाने में असफल रहे. इसके बाद घायल रवि कुमार को कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित की शिकायत पर चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष रोशनी कुमारी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फुटेज में बदमाश हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान फिलहाल मुश्किल है.
पुलिस को आशंका है कि अपराधियों को कारोबारी की गतिविधियों की पूर्व जानकारी थी. इस एंगल से कारोबारी के साथ मौजूद कर्मचारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment