Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. पिछली कुछ दिनों से वह ज्यादा बीमार हो गये है. रविवार को सीढ़ी से गिरने से उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद सोमवार सुबह 3 बजे उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उनका शुगर लेबल काफी बढ़ा हुआ है. उनकी सेहत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने को लेकर विचार किया जा रहा है. इसको लेकर परिवार में भी विचार- विमर्श किया जा रहा है. बता दें कि लालू यादव का दिल्ली AIIMS में पहले से ही इलाज चल रहा है. पढ़ें –खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा पर रोक, मौसम साफ होने के बाद आगे जा सकेंगे श्रद्धालु
दिल्ली ले जाने को लेकर किया जा रहा विचार
पार्टी सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है. लालू यादव का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. लेकिन तबीयत स्थिर बतायी जा रही है. इसको लेकर तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत परिवार के तमाम सदस्य राय मशवरा कर रहे हैं.हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें – अब होटल और रेस्टोरेंट आपकी मर्जी के बिना नहीं वसूल सकेंगे सर्विस चार्ज, CCPA ने जारी की नयी गाइलाइन
बेटी रोहिणी ने तस्वीर शेयर कर कहा- मेरे हीरो, मेरा सपोर्ट पापा
My hero
My backbone Papa🙏
Get well soon 🤞हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति
करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति🙏 pic.twitter.com/36ndAbRnTG— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 5, 2022
वहीं बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की भावुक करने देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें लालू काफी कमजोर और बीमार लग रहे हैं. उनके चेहरे पर बाइपैप जैसा यंत्र भी लगा हुआ है. रोहिणी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि पापा उनके लिये हीरो की तरह हैं, जिनके जल्द ठीक होने की वह कामना करती हैं. मेरे हीरो, मेरा सपोर्ट पापा. जल्द ठीक हो जाइए. वह और मीसा भारती वीडियो कॉल के जरिये पिता लालू यादव को देख रही हैं, इसमें वह भावुक दिख रही हैं. फोटो के साथ रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति!
इसे भी पढ़ें – Corona Update : 24 घंटे में मिले 52 नये मरीज, राज्य में एक्टिव केस 352, एक की हुई मौत
Leave a Reply