राउत का ट्वीट, कब तक छिपोगे गुवाहाटी में… बागी मंत्री अगले 24 घंटे में अपना मंत्री पद गंवा देंगे इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/corona-continues-to-wreak-havoc-in-jharkhand-59-new-patients-found-in-24-hours-one-death-in-east-singhbhum/">झारखंड
में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 59 नये मरीज, पूर्वी सिंहभूम में एक की मौत
राज्य के विभिन्न जिलों के आम का प्रदर्शन
कृषि मंत्री ने बताया कि पटना में आयोजित आम महोत्सव, 2022 में राज्य के विभिन्न जिलों के किसानों के द्वारा आम एवं इसके उत्पाद को प्रदर्शन किया गया है. मैंगो फेस्टिवल में पटना, भागलपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, रोहतास, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीवान, सुपौल, दरभंगा, बेगूसराय, अरवल, अररिया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया आदि जिलों से किसान पहुंचे हैं. इस महोत्सव में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर, भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान बैंगलोर के द्वारा विभिन्न प्रजाति के आमों के प्रभेदों का प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में आम प्रेमियों को लंगड़ा, कृष्णभोग, दशहरी एवं अन्य, देर से पकने वाली किस्में जैसे- फजली, सुकुल, सीपिया, चौसा एवं अन्य, शंकर किस्में यथा- आम्रपाली, मल्लिका, सिंधु, पूसा अरूणिमा, अंबिका, महमूद बहार, प्रभा शंकर एवं अन्य और बीजू आम किस्में देखने और खरीदने को मिलेगी. इसे भी पढ़ें - मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-counting-begins-amidst-tight-security-fate-of-14-candidates-will-be-decided-today/">मांडरउपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू, आज होगा 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
भागलपुर के जर्दालू आम की विशेष तौर पर पेशकश
मैंगो मेला में भागलपुर के जर्दालू आम की विशेष तौर पर पेशकश है. जर्दालू आम को भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में जीआई टैग प्रदान किया गया है. बिहार में 1.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में इस आम के बाग स्थापित हैं, जिसमें करीब 15.50 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन होता है. भागलपुर के जैविक जर्दालू आम की विदेशों में काफी मांग है. इसका निर्यात बहरीन, बेल्जियम एवं इंग्लैंड में किया जाता है. इसे भी पढ़ें - भाई">https://lagatar.in/brother-sister-murder-case-ranchi-police-arrested-the-main-accused/">भाईबहन हत्या मामला : रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment