Search

हाईकोर्ट के वकील को अपने साथ ले गयी पटना पुलिस, HC में हेवियस कोपस दायर, वकीलों में रोष

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता को पटना पुलिस ने बिना किसी जानकारी के अपने साथ रांची से ले गयी है. अधिवक्ता सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. इस बात की जानकारी झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी. इस घटना के बाद अधिवक्ता की पत्नी ने झारखंड हाईकोर्ट में हेबियस कॉपस दायर की है. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता नवीन कुमार के मुताबिक, इस मामले की जल्द सुनवाई का अदालत से आग्रह किया गया है. अधिवक्ताओं को उम्मीद है कि हेवियस कॉपस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि पटना पुलिस रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के उनके पति को अपने साथ ले गई है, और न तो अधिवक्ता और ना ही उनके परिजनों को यह जानकारी दी गई है कि पुलिस उन्हें अपने साथ क्यों और कहां ले जा रही है. झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार कहते हैं कि इस घटना से वकीलों में रोष है. क्योंकि अचानक रात के 10:00 बजे पुलिस पहुंचती है और उनके साथी वकील को अपने साथ बिना किसी ट्रांजिट रिमांड के ले जाती है, जोकि पूरी तरह से गैर-कानूनी है. इस मामले पर स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता संजय विद्रोही ने कहा है कि इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है, और बिना किसी पूर्व सूचना अधिवक्ता की गिरफ्तारी से वकील समुदाय की गरिमा धूमिल हुई है. इसके साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन से आग्रह किया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए सभी वकीलों को एकजुट होने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-nagpuri-lyricist-madhu-mansoori-hasmukh-and-chhau-guru-shashadhar-acharya-received-padma-shri-award/">झारखंड

के नागपुरी गीतकार मधु मंसूरी हंसमुख व छऊ गुरु शशधर आचार्य को मिला पद्मश्री सम्मान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp