के वार में बिचकुले पर फूटा सलमान का गुस्सा, कहा- बालों को घसीटते हुए घर से निकालूंगा बाहर
बैठक की जरुरत होने पर दो-चार लोग उपस्थित होंगे
चितरंजन गगन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. हालांकि अभी तक आरजेडी का कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है. लेकिन बाहर से आये कुछ लोगों की जांच करायी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी कार्यक्रम या बैठक की जरूरत होगी तो उसे दो-चार लोगों की उपस्थिति में पूरा किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-more-than-400-employees-of-parliament-house-security-personnel-corona-positive/">दिल्ली: संसद भवन के 400 से ज्यादा कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव
सबसे ज्यादा मामले पटना में पाये जा रहे है
बता दें कि कोरोना के मामले को देखते हुए बिहार विधानसभा को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले 72 घंटे में विधानसभा के 25 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4526 नये मरीज मिले है. जिसमें पटना में 1956 , गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालन्दा में 212, सारण में 110, दरभंगा में 73, पूर्वी चंपारण में 88, सीतामढ़ी में 90 मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-09-jan-cm-hemants-family-is-corona-positive-raghuvar-lashed-out-at-mob-lynching/">सुबहकी न्यूज डायरी।09 जनवरी।। CM हेमंत का परिवार कोरोना पॉजिटिव। मॉब लिंचिंग पर बरसे रघुवर। रांची में मिलेगी जाम से मुक्ति। संक्रमित भी डालेंगे वोट।इसके अलावा कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment