Search

पटना : 150 लापरवाह पुलिसकर्मियों की सैलरी पर लगी रोक

Patna :  राजधानी पटना के सिटी पश्चिमी क्षेत्र में तैनात दो दर्जन से अधिक थानों के करीब 150 एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) और दारोगा (उप निरीक्षक) रैंक के पुलिसकर्मियों पर काम में लापरवाही बरतने और केस निपटारा नहीं करने के चलते कड़ी कार्रवाई की गई है.

 

एसपी सिटी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने इन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. इनमें से कई पुलिसकर्मियों को महीने में कम से कम 5 मामलों के निपटारे का टास्क दिया गया था, लेकिन कुछ ने एक भी केस का निष्पादन नहीं किया, जबकि कुछ ने सिर्फ एक या दो केस ही निपटाए.

 

एसपी सिटी ने चेतावनी दी है कि प्रदर्शन में सुधार होने पर ही वेतन बहाल किया जाएगा, अन्यथा आगे सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी. जिन पुलिसकर्मियों ने एक भी केस का निपटारा नहीं किया है, उन करीब आधा दर्जन कर्मियों पर सीधी विभागीय कार्यवाही वाई शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

 

पिछले दिनों की समीक्षा बैठक में यह सामने आया कि शाहपुर, फुलवारीशरीफ और दानापुर थानों के पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. इनमें केस निष्पादन की गति बेहद धीमी पाई गई.

 

एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सिटी पश्चिमी क्षेत्र में पहले करीब 12,500 मामले लंबित थे. निर्देश मिलने के बाद पुलिस टीमों ने एक महीने में 1,500 से अधिक केसों का निष्पादन किया, जो एक सकारात्मक संकेत है.

 

उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मियों के कार्यों की नियमित समीक्षा जारी रहेगी. जिन पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन लगातार खराब रहेगा, उनके खिलाफ सीसीए-3 (Central Civil Services Rules) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp