प्रत्याशी दे सकते हैं सुझाव
इसके लिए आयोग ने टॉल फ्री नंबर 18003457243 और 06122506827 जारी किया है. दोनों नंबर पर सिर्फ मतदाता ही नहीं बल्कि प्रत्याशी भी अपनी शिकायत और सुझाव दे सकते हैं. हाईटेक कंट्रोल रूम से ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिए हर पंचायत की खबर ली जाएगी और नजर रखी जाएगी. मतदान की तिथि के अनाउंसमेंट में अभी समय है, लेकिन कंट्रोल रूम सक्रिय है. कंट्रोल रूम में प्रत्याशी के फोन और मेल आ रहे हैं. बूथ बंटवारे की जानकारी के लिए कॉल आ रहे हैं. मतदाता वार्ड, पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत को सीधे आयोग के पास पहुंचाया जा सकता है. मतदाताओं को प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर और जिला स्तर पर कोई अधिकारी यदि शिकायतों का निपटारा नहीं करता है या उसमें विलंब होता है, तो वह सीधे आयोग के टॉल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. निर्वाचन आयोग में टॉल फ्री नंबर से मिलनेवाली हर शिकायत को रजिस्टर में दर्ज किया जाता है. देखें वीडियो- इसी प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायतों का भी रजिस्टर बनाया गया है. प्रतिदिन मिलनेवाली शिकायतों को आयोग उसकी जांच कराता है. साथ ही जिलों को निर्देश देता है. फिलहाल आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची और बूथों के गठन की तैयारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें- तारूब">https://lagatar.in/tarub-village-reflexes-for-education-amidst-traditional-life/26487/">तारूबगांव: परंपरागत जीवन के बीच शिक्षा के लिए सजगता

Leave a Comment