से सस्पेंड सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने रातभर दिया धरना, ट्विटर पर मच्छर काटते वीडियो किया शेयर इसे भी पढ़ें - अगस्त">https://lagatar.in/emi-burden-will-increase-in-august-rbi-may-increase-interest-rates-by-35-basis-points/">अगस्त
में बढ़ेगा EMI का बोझ! RBI ब्याज दरों में 35 बेसिस पाइंट कर सकता है इजाफा
दो टीम दरभंगा में छापेमारी कर रही
बताया जा रहा है कि दरभंगा में दो टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा मोतिहारी, किशनगंज और अररिया में भी छापेमारी चल रही है. दरभंगा पहुंची दो टीमों में से एक टीम उर्दू बाजार के किराये के मकान में रह रहे नूरुद्दीन जंगी के परिवारवालों से पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी टीम जिला के सिंहवाड़ा के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के और मुस्तकिम के घर छापेमारी की. इसे भी पढ़ें - जज">https://lagatar.in/judge-uttam-anands-death-anniversary-courts-decision-will-come-today-on-the-statements-of-58-witnesses/">जजउत्तम आनंद की बरसी: 58 गवाहों के बयान पर आज आएगा कोर्ट का फैसला
रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर पर भी हो रही छापेमारी
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम कुल 21 सदस्य है. जिसमें दो DSP रैंक के अधिकारी और 3 इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही. वहीं दूसरी ओर मोतिहारी में भी एनआईए की टीम चकिया में रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर कुआंवां गांव में भी छापेमारी कर रही है.उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. अररिया और किशनगंज में भी छापेमारी की खबर है. वहीं नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के पार कटरा मोहल्ले में मोहम्मद असगर अली के घर छापेमारी की सूचना मिल रही है. यह छापेमारी पीएफआई , एसडीपीआई मामले को लेकर की जा रही है. जांच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसे भी पढ़ें - चतरा">https://lagatar.in/fierce-encounter-between-naxalite-squad-and-security-forces-rewarded-25-lakhs-in-chatra/">चतरामें 25 लाख के इनामी नक्सली के दस्ते और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment